रेलवे युनियन चुनाव की फिर से सुगबुगाहट शुरू

वोटर लिस्ट बनने लगा, एडीआरएम मुख्य चुनाव पदाधिकारी नामित भागलपुर रेल एरिया में लगभग 1400 रेलकर्मी भागलपुर, वरीय संवाददाताप्रशासनिक मान्यता के लिए रेलवे यूनियन चुनाव की सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है। चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है लेकिन वोटर लिस्ट बनना शुरू हो गया है। एडीआरएम को मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है। भागलपुर रेल एरिया में तीन रेल यूनियन सक्रिय हैं- इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस और भारतीय रेलवे मजदूर संघ। इस बार तीनों संगठनों के लिए अलग-अलग चुनौतियां हैं। भागलपुर रेल एरिया में लगभग 1400 रेलकर्मी हैं। पिछली बार 1385 रेलकर्मियों ने चुनाव में हिस्सा लिया था। तीन दिनों तक चले चुनावी प्रक्रिया में ईआरएमयू और ईआरएमसी ने प्रशासनिक मान्यता के लिए मैजिक नंबर हासिल किया था। रेलवे के नियमानुसार किसी भी यूनियन को अपना अस्तित्व बनाने के लिए जोन के कुल मतों का 35 प्रतिशत मत हासिल करना जरूरी है। पिछली बार 35 प्रतिशत का आंकड़ा हासिल करने में ईआरएमयू और ईआरएमसी सफल रही थी। 2007 से चुनाव प्रारंभ हुआ है। 2007 के बाद 2013 में चुनाव हुआ। इसके बाद 2018 में चुनाव होना था। लेकिन किसी कारण से चुनाव नहीं हो सका। इसलिए अभी यह प्रक्रिया चल रही है। जिन्हें मान्यता मिलती है प्रशासनिक स्तर पर उनकी मांगें मानी जाती है।