आठ की जगह 12 घंटे ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर

पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन सहित तमाम स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर लगातार 12 घंटे की ड्यूटी करने को मजबूर हैं। उनकी यूनियनों द्वारा किए गए तमाम विरोध प्रदर्शन तो रेलवे की हठधर्मिता को तोड़ने में कमयाब नहीं हुए। अब न्यायालय के आदेशों का भी रेलवे द्वारा पालन नहीं किया जा रहा। रेलवे यूनियन के पदाधिकरी टीआर मीना ने बताया कि तमाम स्टेशन मास्टर लगातार 12 घंटे की ड्यूटी करते हैं। जबकि रेलवे नियमानुसार आठ घंटे की ही ड्यूटी लिए जाने क प्रावधान है, लेकिन नियमों को ताक पर रख स्टेशन मास्टर्स का उत्पीड़न किया जा रहा है। लम्बे समय से चल रही इस व्यवस्था को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तब उनके पक्ष में निर्णय दिया गया, लेकिन उसका भी पालन रेलवे द्वारा नहीं किया जा रहा। ऐसे में अब यूनियन अवमानना की कार्रवाई कर रहा है। स्थानीय हाथरस सिटी स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर राजीव रंजन ने बताया कि लगातार 12 घंटे ड्यूटी करना आम आदमी के शरीर के हानिकारक है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन मास्टर जैसे संवेदनशील पद पर ऐसा किया जाना आम जन के लिए सुरक्षित भी नहीं है।